International Girl Child Day 2020: जानें क्यों मनाया जाता है ये दिन और क्यों है इतना खास | Boldsky

2020-10-11 77

International Day of Girl Child 2020 is very special. This year the theme of International Day of the Girl Child is "My voice, our equal future". The theme focuses on how girls globally are leading the way. International Day of the Girl Child is a United Nations designated day, observed every year on October 11. This year, Day of the Girl Child is also significant as the 'Generation Equality' campaign has been launched.

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस हर साल 11 अक्टूबर को मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का मूल उद्देश्य बालिकाओं के सामने आने वाली चुनौतियों और उनके अधिकारों के संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाना है. पहले के समय में बाल विवाह प्रथा, सती प्रथा, दहेज प्रथा, कन्या भ्रूण हत्या जैसी रूढ़िवादी प्रथाएं काफी प्रचलित हुआ करती थीं. इसी कारण लड़कियों को शिक्षा, पोषण, कानूनी अधिकार और चिकित्सा जैसी चीजों से वंचित रखा जाता था. हालांकि अब इस आधुनिक युग में लड़कियों को उनके अधिकार देने और उनके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं.

#InternationalGirlChildDay2020

Videos similaires